Gujarat Election 2017 Results: Narendra Modi को इन 6 मुद्दों ने जिताया गुजरात चुनाव | वनइंडिया हिंदी

2017-12-18 63

The BJP was set to win an election in PM Narendra Modi’s home state on Monday, the vote count showed, but with a reduced margin, which will be a boost for the opposition.The BJP won more than 100 seats in the 182-member state assembly. BJP won because of these 6 issues. Watch this video to know about these issue.


गुजरात में बीजेपी का लक्ष्य था कि वो 150 सीटें जीते लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। हालांकि भाजपा के लिए यह जीत ज़रूरी क्योंकि कांग्रेस पूरे चुनाव में तगड़ी टक्कर दी थी। इस चुनाव में अलग-अलग जाति नेताओं ने भाजपा के खिलाफ गठबंधन किया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सॉफ्ट हिंदुत्व को गले लगाया।| लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक चतुर चुनाव रणनीति तैयार करने के जरिए अपनी पार्टी को जीताने में सक्षम रहे। देखें वीडियो और जानें किन मुद्दों की वजह से भारतीय जनता पार्टी को गुजरात चुनाव में जीत दिलाई